Hard disk in hindi | Hard Disk क्या है? परिभाषा, कार्य और प्रकार

Hard disk in Hindi : जब भी हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और कंप्यूटर में कोई भी फाइल डाउनलोड करते हैं तथा कंप्यूटर में कई प्रकार की एप्लीकेशन Run करते हैं  तो उसके लिए हमे स्टोरेज की अवश्यकता होती है तो क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर में यह सभी डाटा कहां स्टोर होता है।

कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाने वाला सम्पूर्ण डाटा कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव में स्टोर होता है जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको हार्ड डिक्स क्या है? Hard disk कितने प्रकार के होते हैं? और Hard disk में कौन से भाग होते है के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

What Is Hard Disk In Hindi – Hard Disk क्या है?

क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो भी फाइल कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं वह सभी फाइल आखिर स्टोर कहां पर होते हैं तो आपको बता दें कि कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने के लिए हार्ड डिक्स का प्रयोग किया जाता है।

Hard disk in hindi
Hard disk in Hindi

Hard disk एक स्टोरेज डिवाइस होती है जो देखने में काफी छोटी होती है परंतु वह बहुत सारा डाटा अपने अंदर स्टोर करके रख सकती हैं यह एक नॉन वोलेटाइल मेमोरी होती है जिसमें यूजर का डाटा परमानेंट स्टोर रहता है। 

हार्ड डिस्क में डाटा तब तक डिलीट नहीं होता है जब तक कि आप स्वयं उस डाटा को डिलीट नहीं कर देते हैं पुराने समय में हार्ड डिक्स की साइज काफी बड़ी होती थी और उसकी क्षमता काफी कम होती थी परन्तु बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के समय में हार्ड डिस्क की साइज बहुत ही छोटी हो चुकी है और उसकी स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक हो चुकी है।

हार्ड डिस्क का इतिहास (History Of Hard Disk In Hindi)

यदि हम Hard disk के इतिहास की बात करें तो दुनिया में पहली बार Hard disk इसका निर्माण 13 सितंबर 1956 को आईबीएम कंपनी के द्वारा किया गया था IBM कंपनी ने एक सुपरकंप्यूटर के लिए हार्ड डिक्स बनाया था।

उस समय वह हार्ड डिक्स 1 टन वजन से भी अधिक था तथा इसका आकार लगभग एक कमरे के बराबर था और इसकी स्टोरेज क्षमता केवल 5 MB की थी इसके अलावा हार्ड डिक्स कम्प्यूटर के साथ INBUILT थी जिसे कंप्यूटर से बाहर नहीं किया जा सकता था।

हार्ड डिस्क के अन्य नाम

यदि हम Hard disk के अन्य नामों के बारे में बात करें तो इसे HD, HDD, हार्ड डिक्स, हार्ड डिस्क ड्राइव इत्यादि कई नामों से जाना जाता है।

(Type Of Hard Disk In Hindi) हार्ड डिस्क के प्रकार

वर्तमान समय में हार्ड डिक्स को इसकी क्षमता और गुणों के आधार पर चार भागों बांटा गया है जो कि निम्नलिखित है-

  • PATA (Parallel Advance Technology Attachment)
  • SATA (Serial Advanced Technology Attachment)
  • SSD (Solid State Drive)
  • SCSI (Small Computer System Interface)

PATA (Parallel Advance Technology Attachment)

सबसे पहले PATA को 1986 में वेस्टर्न डिजिटल के द्वारा बनाया गया था तथा हार्ड डिक्स एक सेकंड में सिर्फ 8 Bit डाटा को ट्रांसफर करने की क्षमता रखता था इस हार्ड डिक्स में 40 तानों का प्रयोग किया जाता था। 1990 के दशक में PATA हार्ड डिक्स का प्रयोग काफी अधिक किया जाता था।

SATA (Serial Advanced Technology Attachment)

SATA हार्ड डिक्स PATA हार्ड डिस्क के मुकाबले काफी बेहतर है इस हार्ड ड्राइव में एक पतली केबल का प्रयोग किया जाता है यह बहुत फ्लैक्सिबल होती है तथा 1 सेकंड में 300 MB डाटा को ट्रांसफर कर सकती है। इस समय में आपको ज्यादातर कंप्यूटर में SATA ड्राइव देखने को मिल जायेगी, इनकी स्पीड भी अच्छी होती है और इनकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं होती है।

SSD (Solid State Drive)

यदि हम बात करें SSD की तो यह अन्य हार्ड ड्राइव की तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर होती है और यदि हम स्पीड की बात करें तो हार्ड इसकी तुलना में इसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है। आज के समय में लगभग हर कंप्यूटर में आपको SSD का प्रयोग देखने को मिल जाएगा इस समय बनने वाले कंप्यूटर में SSD का प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है SSD, हार्ड डिस्क के मुकाबले काफी महंगे होते हैं।

SCSI (Small Computer System Interface)

SCSI हार्ड डिस्क का प्रयोग छोटे-छोटे कंप्यूटर में किया जाता है यह PATA और SATA के मुकाबले अधिक फास्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी से बने होते हैं और इनकी डाटा ट्रांसफर क्षमता भी काफी अधिक होती है।

(Part Of Hard Disk In Hindi)  हार्ड डिस्क के भाग

एक Hard disk कई सारे पार्ट्स से बनी होती है जिन के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है।

  • PLATTER – यह एक गोलाकार डिस्क होती है जो Hard Disk के अंदर लगी रहती है।
  • READ / WRITE HEAD – यह एक छोटा चुंबक होता है जो प्लैटर के ऊपरी हिस्से के बाएं और लगा रहता है।
  • ACTUATOR – ACTUATOR Read Write Arm को घुमाता है।
  • READ-WRITE ARM – यह READ-WRITE ARM का पिछला भाग होता है।
  • SPINDLE – यह Platter के बीच में स्थित एक मोटर होती है जो की platter को घुमाने का कार्य करती है।
  • CIRCUIT BOARD – यह डाटा के प्रभाव को नियंत्रित करता है।
  • CONNECTOR – कनेक्टर की सहायता से सर्किट बोर्ड से read-write और प्लॉटर तक डाटा पहुंच जाते हैं।
  • LOGIC BOARD – लॉजिक बोर्ड की सहायता से हार्ड डिक्स में इनपुट तथा आउटपुट की जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है।

(Uses Of Hard Disk In Hindi) हार्ड डिस्क का कार्य

किसी भी हार्ड डिक्स का इस्तेमाल कंप्यूटर में मुख्य रूप से डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है Hard disk किसी भी डाटा को परमानेंट स्टोर करने का सबसे सरल और सुरक्षित साधन माना जाता है।

Hard disk में आप Photos, Videos, एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर या फाइल सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन को स्टोर करके रख सकते हैं। हार्ड डिस्क का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर में डाटा को परमानेंट सुरक्षित रखना होता है।

(Advantage Of Hard Disk In Hindi) हार्ड डिस्क के फायदे

हार्ड डिस्क के कुछ फायदे निम्नलिखित दिए गए हैं-

  • हार्ड डिक्स में डाटा परमानेंट स्टोर रहता है जब तक कि आप उसको स्वयं डिलीट नहीं कर देते हैं।
  • कंप्यूटर में समस्या आ जाने के कारण हम किसी दूसरे कंप्यूटर में हार्ड डिस्क को अटैच करके डाटा का एक्सेस ले सकते हैं।
  • हार्ड डिस्क में काफी बड़ी मात्रा में डाटा स्टोरेज मिल जाता है।
  • Hard disk साइज में काफी छोटी होती है परंतु यह बहुत अधिक डाटा को स्टोर करके रख सकती हैं।

(Disadvantage Of Hard Disk In Hindi) हार्ड डिस्क के नुकसान

हार्ड डिक्स के कुछ नुकसान निम्नलिखित है-

  • यदि hard disk किसी प्रकार से डैमेज हो जाती है और यह काम करना बंद कर देती है तो आप डाटा की रिकवरी नहीं कर सकते हैं।
  • SSD की तुलना में हार्ड डिक्स की स्पीड काफी स्लो होती है।
  • हार्ड डिस्क में अधिक लोड होने पर कंप्यूटर बहुत अधिक स्लो हो जाता है।

FAQs

हार्ड डिस्क क्या है इन हिंदी?

Hard disk एक स्टोरेज डिवाइस होता है जो कि कंप्यूटर में सभी प्रकार की फाइल को स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है इसको सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी कहते है, हार्ड डिक्स में डाटा परमानेंट स्टोर होता है।

हार्ड डिस्क कितने प्रकार के होते हैं?

Hard disk 4 प्रकार की होती है-
PATA (Parallel Advance Technology Attachment)
SATA (Serial Advanced Technology Attachment)
SSD (Solid State Drive)
SCSI (Small Computer System Interface)

हार्ड डिस्क का उपयोग क्या है?

मुख्यतः हार्ड डिस्क का उपयोग कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है इसमें आप फोटो, वीडियो, एप्लीकेशन सभी प्रकार के डाटा को स्टोरेज करके रख सकते हैं।

हार्ड डिस्क का दूसरा नाम क्या है?

हार्ड डिस्क के दूसरे नाम HD, HDD और हार्ड डिस्क ड्राइव है।

ड्राइव कितने प्रकार के होते हैं?

यह दो प्रकार के होते है – HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) और SSD (सॉलिड-स्टेट ड्राइव)

हार्ड डिस्क के तीन प्रकार क्या हैं?

सॉलिड-स्टेट ड्राइव, मैग्नेटिक ड्राइव और हाइब्रिड ड्राइव।

सबसे तेज हार्ड ड्राइव प्रकार क्या है?

SSD सबसे तेज हार्ड ड्राइव होते हैं.

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने समझा हार्ड डिक्स क्या है? Hard disk कितने प्रकार की होती है? Hard disk फायदे क्या है? और हार्ड इसके नुकसान क्या है? यदि आपको हार्ड डिस्क के बारे में यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें Google news पर जरुर फॉलो करें।

ये भी पढ़े –

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Hard disk in hindi | Hard Disk क्या है? परिभाषा, कार्य और प्रकार”

Leave a comment