Segmentation in Os In Hindi | Segmentation क्या है?

Segmentation in Os In Hindi: दोस्तों यदि आपने कभी मेमोरी मैनेजमेंट के बारे में पढ़ा होगा तो आपने कभी ना कभी Segmentation के बारे में भी जरूर पढ़ा होगा या फिर सुना होगा क्या आप जानते हैं कि सेगमेंटेशन क्या है? और सर Segmentation कितने प्रकार से होता है? यदि आपको नहीं पता तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको सेगमेंटेशन के बारे में विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Segmentation in Os in Hindi

सेगमेंटेशन मेमोरी मैनेजमेंट की एक प्रक्रिया होती है जिसमें मेमोरी को अलग-अलग साइज के सेगमेंट में बांट दिया जाता है।

Segmentation को यदि हम साधारण भाषा में समझे तो यह कह सकते हैं कि Segment के समूह को सेगमेंटेशन कहा जाता है और Segment को लॉजिकल यूनिट भी कहा जाता है जिसको हम कुछ exampal के द्वारा समझ सकते हैं जैसे function, Variable, Program, Array इत्यादि।

Segmentation in OS in Hindi 1
Segmentation in Os In Hindi

प्रत्येक सेगमेंट की जानकारी एक टेबल के रूप में स्टोर की जाती है जैसे (JDT) ग्लोबल डिस्क्रिप्टर टेबल कहते हैं।
Segmentation की प्रक्रिया में डाटा तथा प्रोग्राम को लॉजिकल ऐड्रेस स्पेस में बांटा जाता है जिससे हम Memory को शेयर कर सकते हैं तथा मेमोरी में स्थित डाटा को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सेगमेंटेशन का मेमोरी मैनेजमेंट Paging के जैसा ही होता है परंतु Paging में page का आकर Fix होता है जबकि सेगमेंटेशन में सेगमेंट का आकार फिक्स नहीं होता है।

Segmentation के प्रकार

सेगमेंटेशन दो प्रकार का होता है –

  • Page Segmentation
  • Business Segmentation

1. Page Segmentation
इस प्रकार की सेगमेंटेशन में प्रोग्राम्स का हर पृष्ठ विभिन्न सेगमेंट्स में विभाजित होता है, जिन्हें पेज तालिका में संग्रहित किया जाता है।

2. Business Segmentation
इसमें प्रोग्राम्स के विभिन्न हिस्से अलग-अलग सेगमेंट्स में विभाजित होते हैं, जिन्हें स्वतंत्र रूप से प्रबंधित किया जा सकता है। यह मेमोरी की बचत करने में मदद करता है और प्रोग्राम्स के बिना एक दूसरे को प्रभावित किए बिना उन्हें अपने स्थान पर रखता है।

FAQs

व्हाट इस सेगमेंटेशन इन हिंदी ऑपरेटिंग सिस्टम?

सेगमेंटेशन मेमोरी मैनेजमेंट की एक प्रक्रिया होती है जिसमें मेमोरी को अलग-अलग साइज के सेगमेंट में बांट दिया जाता है।

सेगमेंटेशन के क्या लाभ हैं?

सेगमेंटेशन से मेमोरी की बचत होती है और प्रोग्राम सुरक्षा बढ़ती है।

सेगमेंटेशन किस प्रकार के होते हैं?

सेगमेंटेशन व्यावसायिक, पृष्ठ, और सेगमेंट-पेज के रूप में हो सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Segmentation in Hindi के बारे में जानकारी दी है सेगमेंटेशन क्या होता है और सेगमेंटेशन कितने प्रकार का होता है यदि आपको सेगमेंटेशन के बारे में यह जानकारी पसंद आई हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करें।

Also Read -:

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment