हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Session Initiation Protocol In Hindi के बारे में बताने जा रहे है यदि आप Session Initiation Protocol के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस टॉपिक से संबंधित किसी भी तरह की कोई भी समस्या आपको नहीं आएगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस टॉपिक से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न का उत्तर यदि आपको नहीं मिलता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर आपको जरूर देंगे।
Session Initiation Protocol In Hindi
दोस्तों Session Initiation Protocol एक कंप्यूटर नेटवर्क प्रोटोकोल होता है जिसका प्रयोग रियल टाइम कम्युनिकेशन करने के लिए किया जाता है। इस प्रोटोकॉल की मदद से रियल टाइम में वीडियो, ध्वनि, संदेश तथा अन्य फाइल्स एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजे जा सकते हैं।
साधारण भाषा में कहे तो एसआईपी Session initiation Protocol का इस्तेमाल करके हम इंटरनेट के द्वारा मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग तथा वीडियो कॉलिंग की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। यह प्रोटोकॉल कई प्रकार के प्रोटोकॉल का साथ मिलकर कार्य करता है जिनमे से वॉइस ओवर प्रोटोकॉल भी एक है। इस प्रोटोकॉल का उपयोग tele Communication Device को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है।
Full-Form of SIP
दोस्तों यदि हम SIP के Full-Form की बात करे तो SIP का पूरा नाम Session Initiation Protocol होता है। यदि हम SIP प्रोटोकॉल की बात करे तो यह अभी के समय मे ज्यादातर देशो में लागू हो चुका है परन्तु अभी भी कई सारे ऐसे भी देख है जहाँ पर इस प्रोटोकॉल को अभी तक मान्यता नही दी गई है जिसमे से UAE भी एक है।
Session Initiation Protocol का विकास
एसआईपी ( SIP – Session Initiation Protocol ) का मूल रूप से विकास हेनिंग शुलजरीन, मार्क हैंडले, जोनाथन रोसेनवर्ग तथा ईव स्कूलर के द्वारा सन 1996 में किया गया था। जिसके बाद 1999 में इस प्रोटोकॉल को RFC 2543 के रूप में मान्यता प्रदान की गई। SIP का प्रमुख उद्देश्य दो या दो से अधिक कम्युनिकेशन डिवाइस को आपस मे जोड़ने का होता है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SIP के बारे में जानकारी दी है इस आर्टिकल में आपने जाना है कि एसआईपी (SIP) क्या है? तथा एसआईपी का फुल फॉर्म क्या होता है आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा इस टॉपिक से संबंधित यदि कोई प्रश्न आपके पास है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ये भी पढ़े –
- What is Arithmetic Logic Unit in Hindi
- Wireless Application Protocol in Hindi
- What is Registers in hindi
- Real Time Operating System in Hindi
- Functions of Operating System in Hindi
- IC क्या हैं?
- Internet Protocol In Hindi
- GitHub Kya Hai? – GitHub यूज़ करने के फायदे और नुकसान
FAQ
Session Initiation Protocol क्या है?
दोस्तों Session Initiation Protocol एक कंप्यूटर नेटवर्क प्रोटोकोल होता है जिसका प्रयोग रियल टाइम कम्युनिकेशन करने के लिए किया जाता है। इस प्रोटोकॉल की मदद से रियल टाइम में वीडियो, ध्वनि, संदेश तथा अन्य फाइल्स एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजे जा सकते हैं।
Full-Form of SIP
दोस्तों यदि हम SIP के Full-Form की बात करे तो SIP का पूरा नाम Session Initiation Protocol होता है।