SSD क्या है? SSD कैसे काम करता है?

SSD Kya Hai In Hindi : दोस्तों यदि आप कंप्यूटर, PC अथवा लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी SSD के बारे में जरूर सुना होगा क्या आप जानते हैं SSD क्या होता है? SSD कैसे कार्य करता है? SSD कितने प्रकार की होती है? SSD का उपयोग कंप्यूटर में किस लिए किया जाता है?

SSD के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं यदि आपको SSD से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको SSD से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

SSD क्या है? (What is SSD in Hindi)

SSD को हम सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive) के नाम से जानते हैं SSD हमारे कंप्यूटर में लगी हुई एक स्टोरेज डिवाइस होती है जो कि कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करके रखती है जिस प्रकार कंप्यूटर में हार्ड डिक्स हमारे कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करके रखती है ठीक उसी प्रकार SSD भी डाटा को स्टोर करके रखती है।

SSD हार्ड डिस्क का अपग्रेडेड वर्जन होता है जोकि हार्ड डिस्क की तुलना में बहुत अधिक फास्ट होती है और बिजली की खपत कम करती है।SSD फ्लैस स्टोरेज होती है ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड होते हैं।

SSD KYA HAI IN HINDI
SSD क्या है?

हार्ड डिस्क की तुलना में यह काफी छोटी और भजन में काफी हल्की होती है परंतु छोटी होने के बाद भी यह हार्ड डिक्स से बहुत अधिक तेज होती है। क्योंकि हार्ड डिस्क की तुलना में SSD की क्वालिटी, फीचर्स और परफॉर्मेंस बहुत एडवांस होते हैं इसलिए SSD हार्ड ड्राइव की तुलना में काफी महंगी आती है, SSD, हार्ड डिक्स से दोगुने पैसे से अधिक पैसे में हार्ड डिस्क के मुकाबले लगभग आधा से भी कम स्टोरेज प्रदान करती है।

SSD Full Form In Hindi

दोस्तों यदि हम बात करें SSD के फुल फॉर्म की तो इस का फुल फॉर्म सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive) होता है।

SSD कैसे काम करता है?

SSD एक स्टोरेज डिवाइस होती है जो डाटा को स्टोर करके रखती है। हार्ड डिस्क एक मैग्नेटिक डिस्क होती है जिसके घूमने से डाटा ट्रांसफर, Data Store और एक्सेस होता है परंतु SSD इस तरह से काम नहीं करता है। SSD में कोई भी मूविंग पार्ट नहीं होता है।

SSD छोटे-छोटे सेमीकंडक्टर चिप से बनी होती है जिससे वह डाटा को स्टोरेज करती है और डाटा को एक्सेस करने में मदद करती है सेमीकंडक्टर मेगनेट की तुलना में डाटा स्टोरेज के लिए काफी बेहतर माने जाते हैं और यह कम्युनिकेट करने के लिए भी काफी बेहतर माने जाते हैं।

इसलिए SSD हार्ड डिस्क की तुलना में काफी तेज होती है। इसीलिए जब हम अपने कंप्यूटर में हार्ड डिस्क की बजाय SSD का प्रयोग करते हैं तो हमारा कंप्यूटर काफी तेज हो जाता है।

SSD का इतिहास

अब हम SSD के इतिहास के बारे में थोड़ी सी चर्चा कर लेते हैं यदि हम बात करेंगे SSD के इतिहास के बारे में तो सबसे पहले सैनडिस्क कॉर्पोरेशन के द्वारा 1991 में SSD को बनाया गया था उस समय SSD की स्टोरेज क्षमता 20MB थी लेकिन तब यह एक फ्लैश मैमोरी के रूप में नहीं थी।

जिसके बाद 1995 में M- System के द्वारा पहली Flash SSD का निर्माण किया गया। उस समय से लेकर अभी इस समय तक SSD में बहुत अधिक विकास हो चुका है और मार्केट में अब आपको एक से बढ़कर एक एडवांस SSD मिल जाएंगे जिन की स्टोरेज क्षमता 30 TB तक भी मिल जाएगी।

SSD के प्रकार (Type Of SSD)

SSD के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं जो कि आप निम्नलिखित देख सकते हैं।

  • SATA SSD (साटा एसएसडी)
  • NVMe SSD (एनवीएमइ एसएसडी)

SATA SSD (साटा एसएसडी)

SATA SSD
SATA SSD

यह SSD सबसे पुरानी SSD हैं इस तरह के SSD कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में हार्ड ड्राइव के सामान ही होते हैं या हार्ड ड्राइव से थोड़े से ही फास्ट होते हैं SATA SSD के उपयोग से कंप्यूटर की गति बहुत अधिक तेज नहीं होती है।

NVMe SSD (एनवीएमइ एसएसडी)

NVMe SSD
NVMe SSD

NVMe  SSD, SATA SSD के मुकाबले कई गुना तेज होती है NVMe SSD की स्पीड लगभग 26 MBPS तक होती है। यदि आप अपने कंप्यूटर में NVMe SSD का प्रयोग करते हैं तो आपका कंप्यूटर हार्ड डिक्स वाले कंप्यूटर की तुलना में बहुत अधिक तेज कार्य करेगा और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर भी कुछ ही सेकंड में खुल जाएंगे।

SSD के कार्य (Function of SSD in Hindi)

SSD का बेसिक कार्य हार्ड डिस्क की तरह डाटा स्टोर करना ही होता है परंतु SSD हार्ड डिस्क के मुकाबले काफी तेज होती है इसलिए SSD का इस्तेमाल कंप्यूटर या  लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए और कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है क्योंकि SSD वाले कंप्यूटर हार्ड डिक्स वाले कंप्यूटर से काफी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।

SSD के फायदे (Advantage of SSD in Hindi)

यदि आप अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में SSD का प्रयोग करते हैं तो आपको इसके कई सारे फायदे देखने को मिल जाएंगे जिनको आप निम्नलिखित देख सकते हैं-

  • SSD का प्रयोग करने से आपके कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्पीड काफी अधिक बढ़ जाती है।
  • SSD बिजली की खपत कम करते हैं इसलिए इससे आपकी बिजली की बचत भी हो जाती है।
  • SSD फ्लैश स्टोरेज है इसलिए यह लंबे समय तक चलते हैं और जल्दी खराब नहीं होते हैं।
  • SSD हल्के होते हैं तथा आकार में भी काफी छोटे होते हैं।
  • SSD Noise भी अधिक नहीं करते हैं।
  • SSD में कोई मूविंग पॉइंट नहीं होने के कारण यह गर्म भी नहीं होती है।

SSD के नुकसान (Disadvantage of SSD in Hindi)

यदि आप अपने कंप्यूटर में SSD का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके कुछ नुकसान भी दिए गये हैं।

  • SSD हार्ड डिस्क की तुलना में बहुत अधिक महंगी होती है।
  • SSD हार्ड डिस्क की तुलना महंगी होने के कारण SSD में कम स्टोरेज मिल पाती है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि SSD क्या है? SSD कैसे कार्य करता है? SSD कितने प्रकार के होते हैं? और SSD का प्रयोग कंप्यूटर में किस लिए किया जाता है।

इस आर्टिकल में आपको SSD के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है यदि आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। यदि आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQ

SSD लगाने से क्या होता है?

यदि आप अपने कंप्यूटर में SSD लगाते हैं तो इससे आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस और स्पीड काफी अधिक बढ़ जाती है।

HDD और SSD क्या है?

HDD और SSD दोनों ही स्टोरेज डिवाइस होती हैं परंतु SSD, HDD की तुलना में काफी फास्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देती है इसलिए यह काफी महंगी भी मिलती है।

कंप्यूटर में SSD लगाये या HDD – कौन है बेहतर

यदि हम बात करें कंप्यूटर में SSD और HDD में किसका प्रयोग करना चाहिए तो आपको बता दें कि SSD, HDD के मुकाबले कई गुना तेज और HIGH-PERFORMING स्टोरेज डिवाइस है यह HDD के मुकाबले काफी बेहतर है इसलिए हमें अपने कंप्यूटर में SSD का प्रयोग करना चाहिए।

SSD का विस्तृत नाम क्या है?

SSD SSD का विस्तारित नाम सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive) होता है।का विस्तारित नाम सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive) होता है।

SSD का क्या काम होता है?

SSD का बेसिक कार्य हार्ड डिस्क की तरह डाटा स्टोर करना ही होता है परंतु SSD हार्ड डिस्क के मुकाबले काफी तेज होती है.

SSD की क्षमता कितनी होती है?

अभी के समय में लेटेस्ट SSD की क्षमता 1TB तक की है.

ये भी पढ़े –

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment