Operating System in Hindi: दोस्तों ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है क्या आप जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? और ऑपरेटिंग सिस्टम का कंप्यूटर और हमारे जीवन में क्या महत्व है? यदि आप ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Operating System in Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को आगे तक जरूर पढ़ें क्योकि अब हम आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताने वाले हैं यदि आप ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इस लेख में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल जाएगी।
आपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Operating System in Hindi)
Operating System एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर तथा यूज़र के मध्य interface की तरह कार्य करता है। इसे हम system software भी कहते है इसको हम सॉर्ट फॉर्म में OS भी कहते हैं। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर में चल रहे सभी प्रोग्राम्स को चलाता है।
यदि हम ऑपरेटिंग सिस्टम को साधारण भाषा में समझे तो ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर के प्रत्येक प्रोग्राम को Run करता है यदि कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम न हो तो कोई भी कंप्यूटर या स्मार्टफोन स्टार्ट ही नही होगा इससे आप ऑपरेटिंग सिस्टम के महत्व का अंदाजा लगा सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर के बीच मीडिएटर का कार्य करता है तथा यूज़र्स द्वारा दिए गए प्रश्न को प्रोसेस करके उसका उत्तर यूज़र्स तक पहुचता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम निर्देशों का समूह होता है जो कि स्टोरेज डिवाइस में स्टोर रहता है। तथा यह programs का समूह होता है जो कि कंप्यूटर के resources तथा operations को manage करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में लोड होने वाला यह पहला प्रोग्राम होता है, इसे program of programs भी कहते है। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के सभी operations को manage करता है।
OS का कार्य अन्य प्रोग्राम्स तथा ऍप्लिकेशन्स को run कराना होता है तथा यह कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के मध्य bridge की तरह कार्य करता है। बिना OS के एक कंप्यूटर useless (बेकार) होता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार काम करने के आधार पर
काम करने के आधार पर operating system दो प्रकार के होते है:-
- character user interface (CUI)
- Graphical user interface (GUI)
Character User Interface (CUI) – CUI, user-friendly नही होता है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए हमेशा command को type करना पड़ता है। जैसे:- DOS एक CUI ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Graphical User Interface (GUI) – GUI operating system यूजर फ्रेंडली सिस्टम होता है तथा इस operating system को चलाने के लिए कमांड देने की आवश्यकता नहीं होती है इस सिस्टम में जिस प्रोग्राम को चालू करना होता है हमें सिर्फ उस प्रोग्राम पर माउस से क्लिक करने की आवश्यकता होती है। जैसे:- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम।
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार विकास के आधार पर
- बैच प्रोसेसिंग सिस्टम
- टाइम शेयरिंंग ऑपरेटिंग सिस्टम
- मल्टी टॉस्किंंग ऑपरेटिंग सिस्टम
- रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
- मल्टी प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
- एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम
- डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम
बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम computer में प्रयोग किया जाने वाला सबसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग यूजर पंच कार्ड की मदद से करते थे बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बार मे एक ही प्रोग्राम चला सकते हैं अभी के समय मे इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग न के बराबर होता है।
टाइम शेयरिंंग ऑपरेटिंग सिस्टम
आमतौर पर टाइम शेयरिंंग ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग नेटवर्क में किया जाता है इस ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से कई यूजर एक ही समय में एक ही प्रोग्राम का उपयोग कर सकते हैं ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी यूज़र्स के (जिनको प्रोग्राम एक्सेस करने की परमिशन होती हैं) एकाउंट बने होते हैं वह इन प्रोग्राम को एक्सेस कर पाते हैं।
मल्टी टॉस्किंंग ऑपरेटिंग सिस्टम
मल्टी टॉस्किंंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ही समय पर बहुत सारें प्रोग्राम चलाये जा सकते हैं और मल्टी टॉस्किंंग ऑपरेटिंग सिस्टम यह निश्चित करता है कि कब कोंन से प्रोग्राम कितने समय के लिए चलाये जायेंगे।
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को डेटा प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है इस रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी प्रोसेस को पूरा करने के लिए पहले से समय का निर्धारण कर दिया जाता है जिसे हम रिस्पॉन्स टाइम कहते हैं। आमतौर पर रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग टेलिकम्युनिकेशन और प्रोसेस कंट्रोल करने में किया जाता है।
मल्टी प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
मल्टीप्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें 1 से अधिक सीपीयू का प्रयोग किया जाता है इस सिस्टम में अनेक सीपीयू का प्रयोग होने से इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी होती है। मल्टिप्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में कंप्यूटर का कार्य इन सीपीयू में आपस में बांट दिया जाता है जिससे कार्य तेजी से संपन्न होने लगता है।
एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम
ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम जो किसी हार्डवेयर डिवाइस या फिर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लगे होते हैं एम्बेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाते हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम ROM में स्टोर होते हैं तथा इनका ज्यादातर उपयोग घरेलू उपकरणों जैसे वाशिंग मसीन, माइक्रोवेव, कार मैनेजमेंट इत्यादि में किया जाता है।
डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम
Distributed Operating System एक ऐसा सिस्टम है जो कई स्थानों पर स्थित संगठनों के कंप्यूटरों को संचालित करता है। इसका उद्देश्य कम्प्यूटर संसाधनों का उपयोग ज्यादा अधिक स्थानों से करना होता है जो सभी कंप्यूटरों में उपलब्ध नहीं होते हैं। यह सिस्टम सभी कंप्यूटरों को समान रूप से व्यवस्थित करने के लिए नेटवर्क के माध्यम से जुड़ा होता है।
Characteristics of Operating System in Hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें)
ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषतायें निम्नलिखित दी गयी हैं-
- Memory Management – ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य मेमोरी को मैनेज करने का होता है ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमरी मेमोरी को मैनेज करता है और इस बात का पता लगता है कि किसी प्रोग्राम में मेमोरी के कौन से भाग का उपयोग किया है जब भी कोई प्रोग्राम मेमोरी के लिए रिक्वेस्ट करता है तो ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा उसे एलोकेट प्रदान की जाती है।
- Processor Management :- प्रोसेसर मैनेजमेंट का कार्य यह होता है कि जब भी किसी प्रोग्राम को प्रोसेसर की आवश्यकता होती है तो यह उसे प्रोसेसर (सीपीयू) एलोकेट करता है तथा जब प्रोग्राम को प्रोसेसर की आवश्यकता समाप्त हो जाती है तो यह मैनेजमेंट वहां पर प्रोसेसर deallocate करता है।
- Device Management :- ऑपरेटिंग सिस्टम को controller भी कहा जाता है यह सभी डिवाइस की जानकारी रखता है तथा अपने सिस्टम में यह सुनिश्चित करता है कि किसी प्रोग्राम को कौन सी डिवाइस कितने समय के लिए तथा कब दी जानी है।
- File Management :- फाइल मैनेजमेंट का कार्य होता है कि कौन से प्रोग्राम को रिसोर्स एलोकेट किया जाना है इसका मुख्य कार्य रिसोर्स को allocate तथा deallocate करना होता है।
- security :- सुरक्षा किसी भी डिवाइस अथवा ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है यह हमें सभी प्रकार के Unauthorised एक्सेस से सुरक्षा प्रदान करता है और पासवर्ड तथा अन्य प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यह हमें Unauthorised अटैक से बचाता है।
- Reliability :- ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही reliable होता है क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी हानिकारक सोर्स अथवा वायरस को पहचान कर उसे रोक सकता है।
- Ease of use :- ऑपरेटिंग सिस्टम में GUI इंटरफेस होता है इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना काफी आसान होता है तथा इसकी मदद से हम कंप्यूटर का बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
Advantages of operating system in Hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे)
ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे निम्नलिखित है:-
- ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसको उपयोग करना काफी आसान होता है क्योंकि इसमें GUI इंटरफेस होता है।
- इसके द्वारा हम बहुत सारे यूजर्स तक बड़े ही आसानी के साथ डाटा को शेयर और रिसीव कर सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा हम सभी प्रकार के रिसोर्स को शेयर कर सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम को हम बड़ी आसानी से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम काफी सुरक्षित होते हैं क्योंकि इनमें उनके inbuild एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आते हैं जैसे की Windows में विंडोज डिफेंडर होता है जो सभी प्रकार की unauthorised फाइल को डिटेक्ट करके सिस्टम में आने से रोक देता है।
- कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम ओपन सोर्स है और हम इनको फ्री में उपयोग कर सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में हम किसी भी सॉफ्टवेयर अथवा गेम को इंस्टॉल करके उसे चला सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी है इस लेख में आपने ऑपरेटिंग सिस्टम किया है? ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार और ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की है।
हमें आशा है की इस लेख में दी गई जानकारी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।
FAQs
ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा क्या है?
Operating System एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर तथा यूज़र के मध्य interface की तरह कार्य करता है इसे हम system software भी कहते है।
पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
पहला ऑपरेटिंग सिस्टम एमएस डॉस है.
ऑपरेटिंग सिस्टम कितने होते हैं?
Microsoft Windows, Apple macOS, Google का Android OS, Apple iOS, Linux ऑपरेटिंग सिस्टम.
Also Read -:
- SSD क्या है? SSD कैसे काम करता है?
- Multitasking Operating System in Hindi
- Data Independence in Hindi – डेटा इंडिपेंडेंस क्या है?
- Cryptocurrency क्या है? यह कैसे काम करती है? Best 10 Crypto Currency
- वेब ब्राउज़र क्या है? वेब ब्राउज़र के प्रकार
- Windows Operating System in Hindi (Features Of Windows)
- PUBG Mobile Lite Season 54 Winner Pass Release date (Leaks And Rewards)
- What is website in Hindi