What is website in Hindi | वेबसाइट क्या है? वेबसाइट के प्रकार

दोस्तों क्या आप जानते हैं की वेबसाइट क्या है? और वेबसाइट कितने प्रकार की होती है? आज के समय में हम इंटरनेट का बहुत अधिक उपयोग करने लगे हैं और प्रतिदिन कई सारी वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी खोजते हैं यदि आप नहीं जानते हैं की Website क्या है? तो इस आर्टिकल में हम आपको वेबसाइट के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको वेबसाइट से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

What is Website in Hindi – Website क्या है?

वेबसाइट (Website) एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसे इंटरनेट पर एक या एक से अधिक वेब पेज्स (Web Pages) का समूह कहा जाता है। यह एक विशिष्ट डोमेन (Domain) के तहत उपलब्ध होती है, और यहाँ पर विभिन्न प्रकार की सामग्री, जानकारी, ग्राफिक्स, और अन्य सामग्री उपलब्ध की जाती है।

वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के माध्यम से जानकारी को सभी के साथ साझा करना होता है। यह व्यक्तिगत, व्यापारिक, सामाजिक, शैक्षिक, और अन्य उद्देश्यों के लिए बनाई जाती है।

एक वेबसाइट में आप टेक्स्ट, फोटोज़, वीडियो, ऑडियो, और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री देख सकते हैं, और इसके माध्यम से आप विभिन्न प्रकार की सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि खबरें, व्यापारिक जानकारी, ब्लॉग, खेल, और बहुत कुछ।

Website In Hindi
Website In Hindi

साधारण भाषा में कहें तो वेबसाइट बहुत सारे वेब पेज के कलेक्शन से बनी हुई Site होती है जिसमें हम विभिन्न प्रकार की जानकारियों को साझा कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।

प्रत्येक वेबसाइट का अपना अलग एड्रेस होता है और वेबसाइट पर बने प्रत्येक बेब पेज का अपना अलग एड्रेस होता है। वेबसाइट इंटरनेट का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे जीवन को सरल और आसान बनाने का कार्य करती है।

Types of Website – वेबसाइट के प्रकार

साधारण तौर पर वेबसाइट के दो प्रकार होते हैं इसके बारे में आपको निम्नलिखित जानकारी मिल जाएगी-

  • Web Page के आधार पर
  • Information के आधार पर

Web Page के आधार पर

Web Page के आधार पर वेबसाइट को दो Category में विभाजित किया गया है जो की निम्नलिखित दिए गए हैं –

1. Static website:-

ऐसे वेब पेज या वेबसाइट जो Static web Page के कलेक्शन के द्वारा बनाए जाते हैं उन वेबसाइट को Static website कहा जाता है इन वेबसाइट पर हमेशा Same Content रहता है अर्थात वेबसाइट पर दोबारा Visit करने या फिर वेबसाइट को रिफ्रेश करने के बाद भी वेबसाइट का कंटेंट बही रहता है।

उदाहरण – Gmail, Google etc.

2. Dynamic website:-

ऐसी वेबसाइट जो Dynamic web Page के द्वारा बनाई जाती हैं उन वेबसाइट को Dynamic website कहते हैं इस प्रकार बने Dynamic website पर आप जब भी Visit करते हैं तो इनका कंटेंट हमेशा बदलता रहता है और इन वेबसाइट पर जब भी आप रिफ्रेंस करेंगे तो उस समय इन वेबसाइट का कंटेंट बदल जाएगा।

उदाहरण- Facebook, Twitter, online shopping website इत्यादि।

Information के आधार पर

इनफॉरमेशन के आधार पर वेबसाइट को पांच कैटेगरी में विभाजित किया गया है जो की निम्नलिखित दी गई है-

1. ब्लॉग (Blog):-

दोस्तों Blog एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसमें हम अपनी मर्जी और अपनी रुचि के हिसाब से कंटेंट या इनफॉरमेशन को शेयर करते हैं। इसलिए ब्लॉग को पर्सनल वेबसाइट भी कहा जा सकता है आप इसको इस प्रकार से समझ सकते हैं जैसे कि आपको खाना बनाना पसंद है तो आप अपनी वेबसाइट पर खाने से संबंधित जानकारी शेयर कर सकते हैं।

यदि आपको टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी रखना पसंद है तो आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं। दोस्तों Blog पर आप अपनी मर्जी के हिसाब से जो चाहे वह जानकारी लोगों तक शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों वर्तमान समय में दो सबसे प्रमुख प्लेटफार्म है जहां पर आप ब्लॉग बना सकते हैं जिसमें से एक है गूगल का blogspot.com जिस पर आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और दूसरा है वर्डप्रेस जिस पर आप अपना Blog बना सकते हैं।

2. Social Networking site:-

दोस्तों आज के समय में Social Networking site किसी से छुपी हुई नहीं है और सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं दोस्तों इस प्रकार के वेबसाइट से आप अपने दोस्त अपने पहचान वालों से जुड़ सकते हैं अपने विचार आपस में शेयर कर सकते हैं अपने फोटो, वीडियो और जानकारी आपस में शेयर कर सकते हैं।

उदाहरण- Facebook, Instagram, Skype, Viber, Twitter, Google+, Snap chat इत्यादि।

3. Forums (फ़ोरम्स):-

दोस्तों Forums वह वेबसाइट होती है जहां पर आप अपने प्रश्नों को पूछते हैं और दूसरे लोग उन प्रश्नों के उत्तर आपको देते हैं इन Forums वेबसाइट पर आप विभिन्न प्रकार के टॉपिक पर चर्चा कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के सबाल जबाब कर सकते हैं।

उदाहरण – Ubuntu Forums, Yahoo! Groups, Student Edge इत्यादि।

4. Online Shopping Site (ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट):-

इस प्रकार की सभी वेबसाइट पर प्रोडक्ट Add किए जाते हैं जहां से हम अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदी और बिक्री कर सकते हैं इन सभी वेबसाइट पर हम अपने प्रोडक्ट लिस्ट करके उन प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी भी कर सकते हैं आज के समय में Online Shopping Site बहुत अधिक Trends में है क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं जिसकी मदद से वह घर बैठे अपना सामान मंगवा सकते हैं।

उदाहरण – Amazon, Flipkart, Quicker, E bay, OLX, Snapdeal इत्यादि।

5. Business Site (बिज़नस वेबसाइट):-

दोस्तों ऐसी वेबसाइट जिनको कंपनी अपने किसी खास कार्यों के लिए बनवाती हैं जैसे की कंपनी का प्रमोशन करना कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रखना तथा कंपनी में काम कर रहे हैं सभी लोगों की जानकारी स्टोर करके रखना इस प्रकार की वेबसाइट Business Website कहलाती हैं।

सभी कंपनियां अपने लिए Business Website बनवा कर रखती हैं जिसकी मदद से वह समय-समय पर अपने प्रोडक्ट की जानकारी सभी तक पहुंचा सकते हैं और इसके द्वारा कंपनी में होने वाले छोटे बड़े बदलाव की जानकारी भी आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Web page in Hindi – वेबपेज क्या है?

दोस्तों यदि हम बात करें Web page के बारे में तो यह एक सिंगल पेज का डॉक्यूमेंट होता है जो की HTML Format में बना हुआ होता है तथा इसमें बहुत सारी इनफार्मेशन स्टोर होती है किसी भी वेब पेज में आप इनफॉरमेशन को इमेज टेक्स्ट ऑडियो वीडियो या फिर एनीमेशन के रूप में स्टोर करके रख सकते हैं।

दोस्तों जब दो या दो से अधिक Web page को आपस में जोड़ दिया जाता है तो इन Web page की कलेक्शन या फिर समूह को वेबसाइट कहा जाता है हम वेब पेज को वेब डॉक्यूमेंट भी कर सकते हैं।

वेबपेज के प्रकार – Types of Web page

दोस्तों Web page को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है जो की निम्नलिखित दी गई हैं-

1. Static Web Page:-

दोस्तों ऐसे सभी Web page जिनके कंटेंट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है वह सभी Web page, Static Web Page कहलाते हैं तथा Static Web Page के समूह से बने वेबसाइट को हम स्टेटिक वेबसाइट कहते हैं।
दोस्तों हम Static Web Page को कितनी भी बार रिफ्रेश करके देखें परंतु उसका कंटेंट परिवर्तित नहीं होता है वह रिफ्रेश करने से पहले जो था वही रहता है इस तरह के वेब पेज स्टैटिक वेब पेज कहलाते हैं।

2. Dynamic Web Page:-

दोस्तों ऐसे सभी वेब पेज जिनका कंटेंट रिफ्रेश करने पर या फिर समय के साथ परिवर्तित होता रहता है इस प्रकार के वेब पेज Dynamic Web Page कहलाते हैं जब भी आप डायनेमिक वेब पेज को ओपन करेंगे और उसको रिफ्रेश करेंगे तो उसका कंटेंट परिवर्तित हो जाएगा या फिर आप कुछ समय बाद दोबारा से वेब पेज को ओपन करेंगे तो आपको उसमें कंटेंट परिवर्तित मिलेगा।

Home Page:-

दोस्तों किसी भी वेबसाइट चाहे और Static Website हो या Dynamic Website हो इसका मुख्य पेज या कहीं पहले पेज होम पेज कहलाता है जब भी हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो सबसे पहले जो पेज ओपन होता है उसे हम होम पेज कहते हैं किसी भी वेबसाइट के अन्य सभी पेज होम पेज से जुड़े हुए होते हैं।

Web Browser क्या है?

दोस्तों Web Browser एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है जिसे हम मोबाइल अथवा डेस्कटॉप कंप्यूटर में इंस्टॉल करके इंटरनेट का एक्सेस कर सकते हैं दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमें इंटरनेट एक्सेस करने में मदद करता है इंटरनेट का एक्सेस करने के लिए वेब ब्राउज़र का होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना इंटरनेट का एक्सेस हम नहीं कर सकते हैं या ना के बराबर कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण वेब ब्राउज़र उदाहरण-

Google Chrome, Internet Explorer, Mozilla Firefox, Opera Web Browser, Safari Web Browser, Monkey Browser, Netscape Navigator इत्यादि।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको वेबसाइट क्या है? (What is website in Hindi) वेबसाइट कितने प्रकार की होती है? वेब पेज क्या है? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नोटिफिकेशन वेल को सब्सक्राइब करें और हमें गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करें।

FAQ

वेबसाइट का उपयोग क्यों किया जाता है?

वेबसाइट का उपयोग सूचनाओ को शेयर करने, सर्विस देने, खरीददारी या बिक्री करने जैसे कई प्रकार के कार्यो के लिए किया जाता है.

वेबसाइट कौन कौन सी हैं?

गूगल, फेसबुक, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ये सभी वेबसाइट हैं.

वेबसाइट के पत्ते को क्या कहते हैं?

वेबसाइट के पते को (यूआरएल) यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर कहते हैं.

वेब पेज के समूह को क्या कहते हैं?

वेब पेज के समूह को वेबसाइट कहते हैं.

Also Read -:

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment