मोबाइल नंबर क्या होता है? और कैसे काम करता हैं?

दोस्तों अभी के दौर में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करता हो , पहले के मुकाबले इस नए जेनरेशन जिसे Gen Z कहते हैं, इनको मोबाइल फोन की बहुत ही भयंकर लत लगी हुई हैं।

और जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं उन्हें मोबाइल नंबर क्या होता है? इसके बारे में ज़रूर पता होगा ,लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते आज का यह ब्लॉग पोस्ट उन्हीं के लिए हैं।

जिसमे हमलोग बात करने वाले हैं की मोबाइल नंबर क्या होता है, मोबाइल नंबर कैसे मिलता हैं और साथ ही मोबाइल नंबर कैसे काम करता हैं?।

मोबाइल नंबर क्या होता है?

हर एक मोबाइल फोन से किसी को संपर्क करने के लिए या इंटरनेट से जुड़ने के लिए फोन में एक सिम कार्ड लगाना होता हैं, और हर सिम कार्ड का अलग अलग नंबर होता हैं जिसे मोबाइल नंबर कहा जाता हैं, हर देश के लोगों का मोबाइल नंबर अलग अलग होता हैं साथ ही कम ज्यादा अंकों का होता हैं, जैसे की अगर भारत देश की बात करें तो यहां के लोगों के पास 10 अंकों का मोबाइल नंबर होता हैं।

mobile number In Hindi
Mobile number In Hindi

सिम कार्ड के नंबर को ही आसान भाषा में मोबाइल नंबर कहा जाता हैं जिसके जरिए आप लोगों के साथ अपने फोन से संपर्क कर पाते हैं और साथ ही इंटरनेट से जुड़ पाते हैं, साथ ही आपके जानकारी के लिए बता दूं कि हर एक देश का अपना एक एसटीडी कोड हैं जो हर एक मोबाइल नंबर के पहले लगता हैं।

मोबाइल नंबर के कुछ उदाहरण;

  • 9135****58
  • 6286**851*

मोबाइल नंबर कैसे मिलते हैं?

मोबाइल नंबर लेने के लिए आपको लोकल स्टोर पर जाना होता हैं जहां आपसे आपका आधार कार्ड मांगा जाता हैं जिससे नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनिया यह वेरिफाई कर पाए की आपके डॉक्युमेंट्स के आधार पर आप सही व्यक्ति हैं या नहीं।

भारत देश में किसी भी प्रोवाइडर से नया मोबाइल नंबर लेने के लिए हर एक व्यक्ति को कम से कम 16 वर्ष का होना अनिवार्य हैं।

मोबाइल नंबर लेने के लिए आपको सिम कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर के जाना होता है , वो आपका डिटेल्स वेरिफाई करते हैं और आपके आधार या अन्य डॉक्युमेंट्स के डिटेल्स के बेसिस पर आपको एक नया सिम कार्ड देते हैं, जिसका एक ख़ास नंबर होता हैं और वही आपका मोबाइल नंबर होता हैं।

भारत देश में बहुत सारे मोबाइल नंबर (Sim Card) प्रदान करने वाली कंपनिया हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही प्रमुख और प्रसिद्ध हैं और वो हैं;

  • Jio
  • Airtel
  • Vodafone
  • BSNL
  • Aircel
  • Tata Communications

मोबाइल नंबर कैसे काम करता हैं?

भारत देश में मोबाइल नंबर का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार हैं +91 ××××- nnnnnn , जिसमे पहला +91 भारत देश का कंट्री कोड हैं जो हर एक मोबाइल नंबर के पहले लगता हैं, फिर XXXX मोबाईल सर्विस प्रोवाइडर कोड (MSC) होता हैं इसका मतलब होता हैं जिस कंपनी से आपने अपना सिम कार्ड लिया हैं उसका एक चार अंक होता हैं, और फिर मोबाइल नंबर में बचते हैं 6 अंक जो होता हैं आपका यूनिक मोबाइल नंबर।

हर एक सब्सक्राइबर का अलग अलग नंबर होता हैं।

अगर बात करें की मोबाइल नंबर कैसे काम करता हैं? तो उसका कुछ प्रोसेस हैं और वो ये हैं;

  • जब आप अपने मोबाइल नंबर से किसी को कॉल करते हैं तो आपका मोबाइल फोन आपके नजदीक वाले नेटवर्क टावर को सिग्नल भेजता हैं।
  • उसके बाद नेटवर्क टावर आपके कॉल डिटेल्स को MSC (Mobile Switching Centre) को भेजता हैं, मोबाइल नेटवर्क्स के अंदर कॉल रूट करने के लिए जिम्मेदार होता हैं।
  • फिर MSC आपके द्वारा लगाए गए फोन नंबर की जांच करता हैं और बेस्ट रूट पर उसको ट्रांसफर करता हैं, और फिर उसके बाद अपोनेंट के नजदीकी सेल टावर पर उस कॉल को रूट कर दिया जाता हैं।
  • इसके बाद आप जिसको कॉल करते हैं उनके फोन में एक सिग्नल आता हैं और फोन बजना सुरु होता हैं, और आप दूसरे व्यक्ति के साथ बात कर पाते हैं।

जितनी देर तक आप फोन पर किसी दूसरे से बात करते हैं, उतनी देर तक MSC दोनो फोन्स के बीच कनेक्शन बनाए रखता हैं जिसके कारण आप बिना सिग्नल गवाए आसानी से एक दूसरे के साथ बात कर पाते हैं।

हर एक नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी का आपका एक MSC कोड होता हैं , जैसे की ये कुछ प्रमुख हैं;

  • Jio: 554
  • Airtel: 404
  • BSNL:402
  • Vodafone:405

साथ ही हर एक नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनिया आपको यह आजादी देती हैं की आप एक प्रोवाइडर से दूसरे प्रोवाइडर में अपना नंबर पोर्ट करवा पाए जिसे MNP (Mobile Number Portability) कहा जाता हैं।

Note : भारत देश में हर एक नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनिया के ऊपर भी एक सिस्टम हैं और वो हैं TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) जो भारत में हर एक नागरिक को मोबाइल नंबर देने और टेलीकॉम इंडस्ट्री की देखरेख करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होती हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये था हमारा आज का एक छोटा सा पोस्ट जिसमे हमने आपको बताया की मोबाइल नंबर क्या होता है, और साथ ही यह कैसे काम करता हैं और आप अपना मोबाइल नंबर कैसे ले सकते है।

बहुत सारे लोग मोबाइल नंबर इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन यह कैसे काम करता हैं उसके बारे में नहीं जानते, इसलिए मैने उन सभी लोगों के लिए ये पोस्ट लिखा हैं।

अगर आप सभी को यह आर्टिकल अच्छा लगा और इससे कुछ भी नया सीखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर जरूर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान पाएं।

Also Read -:

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment