Hello दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं जिओ के 3 नए प्लान के बारे में जो की हाल ही में लांच किए गए हैं दोस्तों तीनों न्यू प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है और इसी के साथ 3 महीने का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। यह तीन नए प्लान ₹333, ₹583 और ₹783 के दिये गए हैं।
Jio ₹333 का प्लान
दोस्तों रिलायंस जियो का ₹333 का प्लान 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ आता है जो कि 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेटा खत्म होने पर डेटा की स्पीड 64 kbps रह जाती है। जो कि ना के बराबर होती है। इस सब के अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन, सभी प्रकार के जिओ ऐप्पस का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। साथ ही 3 महीने का मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Jio ₹583 का प्लान
जिओ के इस ₹583 के नए प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स दिये जायेंगे जो कि 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ होंगे। मोबाईल डेटा लिमिट पूरी होने के बाद आपको 64kbps की स्पीड के साथ स्पीड मिलेंगी।
इस सब के साथ इस प्लान में भी आपको 100SMS प्रतिदिन के साथ जिओ की सभी प्रकार की ऐप्पस सर्विसेज विल्कुल फ्री यूज कर पायेंगे। इस प्लान के साथ भी आपको Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Jio ₹783 का प्लान
रिलायंस जियो के 783 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कालिंग के साथ 1.5GB डेटा और 100SMS प्रतिदिन दिये जायेंगे। जिओ के 783 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होने वाली है।
इसी के साथ आप जिओ की कंप्लीमेंट्री सर्विसेज को भी विल्कुल फ्री में यूज़ कर पाएंगे। यदि आप इस प्लान के साथ रीचार्ज करवाते हैं तो आपको 3 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी विलकुल फ्री मिलेगा।
Jio ₹151 Add On प्लान
दोस्तों Jio के इस ₹151 के ऐड ऑन प्लान में यूज़र्स को 8GB डेटा के साथ 3 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी विल्कुल फ्री मिलने वाला है। यह प्लान उन यूज़र्स के लिए लाया गया है जो दैनिक डेटा समाप्त होने के बाद भी सेवाओं को जारी रखना चाहते हैं। इस ऐड ऑन प्लान में मिलने वाला डेटा आप डेली डेटा समाप्त होने के बाद यूज़ कर पाएंगे।
यदि आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसको जरूर शेयर करें और लेटेस्ट जानकारी के लिए हमे टेलीग्राम और सोशल मीडिया पर जरूर फ़ॉलो करे।