B Love Network Kya Hai? | बी लव नेटवर्क क्या है?

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते रहते हैं तो कभी ना कभी आपने B Love Network के बारे में जरूर सुना होगा क्या आप जानते हैं कि B Love Network क्या है? और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं? यह कैसे काम करता है? और यह रियल है या फेक है इससे कोई पैसे मिलते भी है या नहीं।

यदि आपको इस सब के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको B Love Network के बारे में बिस्तार पूर्वक को जानकारी देने वाले हैं तो B Love Network के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

what is b love network? – बी लव नेटवर्क क्या है?

दोस्तों यदि हम बात करें B Love Network के बारे में तो यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो की क्रिप्टो पर आधारित है इस एप्लीकेशन का लॉन्च हाल ही में 16 जनवरी 2023 में किया गया था जो कि अपने यूजर्स को फ्री में BLV Token बांट रहा है।

BLV Token एक क्रिप्टोकरंसी है और इसकी अभी माईनिंग चल रही है हालांकि यह क्रिप्टोकरंसी अभी लॉन्च नहीं की गई है परंतु इस ऐप का दावा है कि जब इस स्क्रिप्टोकरंसी को लांच किया जाएगा तो उसकी कीमत लगभग $2 के बराबर होगी।

B Love Network kya hai
B Love Network Kya Hai

इसी प्रकार से इस कंपनी ने बफिक तोक में को भी अपनी यूजर्स को करने के समय फ्री में बनते थे जो cm की लांच होने के बाद काफी अच्छी कीमत में मिल रहे थे यदि हम बात करें इस टोकन की अभी के समय में प्राइस की तो यह अभी लगभग 30 डॉलर के आसपास मिल जाएगा।

इसी प्रकार से आप कंपनी अपनी नई क्रिप्टोकरंसी भी लब लॉन्च करने जा रही है जिसके लिए अभी से उन्होंने बल्ब टोकन लॉन्च की है यदि या टोकन आपको मिलते हैं तो भविष्य में आपको इससे अच्छा पैसा मिल सकता है हालांकि यह अनुमान है और क्रिप्टो करेंसी एक बार कुल ई है जिसकी वास्तविक कीमत का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है और इसकी कीमत कब कितनी होगी इसका अंदाजा अभी ठीक प्रकार से नहीं लगाया जा सकता है।

बी लव टोकन क्या है ? – what is b love token?

b love token एक क्रिप्टो Airdrops है जो की कंपनी के द्वारा अपने यूजर्स को अभी फ्री में दिये जा रहे हैं इस क्रिप्टो एयरड्राप की अभी माइनिंग हो रही है और यह अपने यूजर्स को फ्री में दे रहे हैं परंतु यदि आप b love token को फ्री में पाना चाहते हैं तो आपको उनके Airdrops की माइनिंग करनी होगी।

इसके लिए आपको प्रतिदिन इनके App में लॉगिन करना होगा और उस App के अंदर बने हार्ट के सिंबल पर क्लिक करना होगा जिससे आपका माइनिंग का काम शुरू हो जाएगा और यह काम आपको टोकन लांच होने तक करना होगा।

इस टोकन को B Love Network के ऑफिशल App में लॉन्च किया जा चुका है B Love Network के ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करके आप अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं तथा जब यह टोकन का माइनिंग का काम पूरा हो जाएगा और इस क्रिप्टो को लांच किया जाएगा तो आप इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की यह लॉंच होते ही अपने यूज़र्स को अच्छा प्रॉफिट दे सकता है।

B Love Network से पैसा कैसे कमाए?

यदि आप B Love Network के द्वारा फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं तो इससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं परंतु इसके लिए आपको दो तरीके मिलते हैं जिससे आप बिना एक भी पैसा लगाए B Love Network के द्वारा पैसे कमा पाएंगे इसमें से पहले तरीका है B Love Network को रेफर करके और दूसरा तरीका है B Love Network की माइनिंग प्रोग्राम में भाग लेकर इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी निम्नलिखित दी गई है।

WhatsApp Image 2023 10 12 at 9.29.53 AM

B Love नेटवर्क को रेफर करके पैसा कमाए

B Love Network से पैसा कमाने के लिए आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिसमें पहला तरीका है रेफर करके पैसे कमाना यदि आप रेफरल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी रिफेरल लिंक को कॉपी करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं इस लिंक से यदि कोई व्यक्ति ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको 100 BLV टोकन तक मिल सकते हैं।

B Love Network में आप रेफर करके लोगों को ज्वाइन करवा के अपनी एक टीम भी बना सकते हैं इसके बाद यदि आपका कोई टीम मेंबर इस एप्लीकेशन से पैसे कमाएगा तो उसका कुछ कमीशन आपको भी दिया जाएगा इस ऐप में आपको लेवल वाइस कमीशन मॉडल दिए गए हैं जिसमें की 1 लेवल से 15 तक कमीशन दिया जा रहा है।

माइनिंग करके पैसा कमाए

B Love Network से पैसे कमाने के लिए दूसरा तरीका है इस ऐप में माइनिंग करके पैसे कमाना जी हां दोस्तों यदि आप बी लव नेटवर्क से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसके मीनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं और आप इस टोकन की माइनिंग कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2023 10 12 at 9.29.54 AM

इसके बाद आपको भी BLV टोकन दिया जाएगा पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन ऐप को ओपन करके हार्ट के सिंबल पर क्लिक करना होगा और यह प्रक्रिया आपको तब तक करनी होगी जब तक की टोकन की माइनिंग समाप्त नहीं हो जाती।

यदि हम बात करें BLV टोकन की तो अभी के समय में इसकी कीमत 0.02 डॉलर है और इस ऐप का दावा है जब भी BLV टोकन को लॉन्च किया जाएगा तब उस समय इसकी कीमत लगभग 2 डॉलर के बराबर होगी।

B Love नेटवर्क को डाउनलोड कैसे करें? (How to download B Love Network)

यदि आप B Love Network ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस APP को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह APP आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगा सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर OPEN करना है उसके बाद आपको सर्च बार में B Love Network सर्च करना है अब आपको सर्च रिजल्ट में B Love Network मिल जाएगा उस ऐप पर क्लिक करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें अब आपके फोन में B Love Network ऐप इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा इसके बाद आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन कर सकते हैं।

B Love नेटवर्क पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to create an account on B Love Network)

यदि आप B Love Network ऐप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें इसके बाद आप बड़े ही आसानी से B Love Network में अकाउंट बना पाएंगे और यदि आप इसके लिए रेफरल कोड का उपयोग करते हैं तो आपको फ्री में 500 BLV टोकन मिल जाएंगे।

  • सबसे पहले आपको B Love Network ऐप को Open करना है।
  • इसके बाद साइन अप बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आपकी पूरी जानकारी जैसे ईमेल आईडी, यूजरनेम, फोन नंबर इत्यादि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको रेफरल कोड डालने का ऑप्शन मिलेगा उसमें रेफरल कोड TXNA4BEYER डालें।
  • इसके बाद आप चेक बॉक्स पर क्लिक करके Sign Up बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

B Love नेटवर्क से पैसे कैसे निकाले?

यदि आप B Love Network से पैसे Withdraw करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको B Love Network से भी BLV टोकन को निकालने के लिए सबसे पहले इन TOKEN को अपने मैन बैलेंस में से टोकन में ट्रांसफर करना होगा।

WhatsApp Image 2023 10 12 at 9.29.54 AM 1

जिसके लिए आप होम पेज पर स्टैटिक्स पर क्लिक करके Rewards पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको कुछ अमाउंट डालकर Withdraw कर लेना है इसके लिए आपसे कुछ चार्ज लिए जाएंगे इसके बाद आपका BLV टोकन मैन बैलेंस टोकन में ऐड हो जाएंगे।

इसके बाद आपको मैन बैलेंस से BLV Tokens निकालने के लिए Xchange On App को डाउनलोड करना पड़ेगा जिस अप की मदद से आप अपने भी BLV टोकन का एड्रेस कॉपी करके नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपना पैसे Withdraw कर पाएंगे।

  • BLV Tokens को Withdraw करने के लिए सबसे पहले B Love Network App ओपन करना है।
  • इसके बाद Withdraw बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको BLV Tokens को सेलेक्ट करके कंफर्म करना होगा।
  • इसके बाद आपको एड्रेस डालना होगा और अमाउंट डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद BLV Tokens आपके खाते में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफर हो जाएंगे।

B Love Network नेटवर्क रियल या फेक

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की B Love Network ट्रस्टेड है या नहीं या कितना ट्रस्टेड है ताकि यदि आप इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको करनी चाहिए या नहीं।

WhatsApp Image 2023 10 12 at 9.29.52 AM

आपको बता दें कि B Love Network एक नई कंपनी है जो कि कुछ ही समान में काफी फेमस हो गई है बहुत सारे ऐप्स हैं जो इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं और इसको ब्लॉक हब लिमिटेड कंपनी के द्वारा चलाए जा रहा है परंतु यदि हम इन्वेस्टमेंट के हिसाब से माने तो अभी आपको इस ऐप में इन्वेस्टमेंट नहीं करनी चाहिए।

क्योंकि इसमें आपका पैसा फंस सकता है यदि आप इसमें दिए जा रहे टोकन प्रकार पैसे कमाना चाहते हैं तो पैसे कमा सकते हैं परंतु यदि आप इसमें इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके टोकन अभी आप खरीदना क्योंकि यह अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है और यह अभी इतना ट्रस्टेड नहीं है कि आप इसमें पैसे लगा सके और कब लॉन्च होगा।

इसके बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है इसलिए आप इसमें अभी पैसे बिल्कुल भी मत लगाना हो सकता है कि आप इसमें कुछ पैसे लगा दें और बहुत सर प्रॉफिट प्राप्त कर ले परंतु इसमें आपके पैसे ढूंढने की संभावना भी काफी अधिक है इसलिए जो भी कम करें बहुत ही सोच समझकर करें।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको B Love Network के बारे में जानकारी दी है पी लव नेटवर्क क्या है B Love Network से पैसे कैसे कमाए और B Love Network कैसे काम करता है यदि आपका जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करें और इसमें इन्वेस्टमेंट अभी ना करें क्योंकि अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है और अभी तक पूरी तरह से ट्रस्ट नहीं है परंतु आप इसमें टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं।

FAQs

बी लव नेटवर्क का मतलब क्या है?

B-love network एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी है.

बी लव नेटवर्क ऐप का क्या उपयोग है?

B Love Network App एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है इसमें आप BLV Token में स्टेक करके पैसा कमा सकते हैं.

बी लव नेटवर्क का मालिक कौन है?

बी लव नेटवर्क का मालिक उमर खान ओके है.

Also Read -:

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment