BGMI के India में बैन होने कई सारे कारण है एक रिपोर्ट के अनुसार (BGMI) BattleGrounds Mobile India में चीनी कनेक्शन होने की खबर मिली है.
इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी की और Battle Grounds Mobile India गेम के साथ चीनी कनेक्शन के बारे में बताया।
जिसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को एक चिठ्ठी भेजकर इंडिया में BattleGrounds Mobile India गेम को बैन करवा दिया।
News 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि Game users के डेटा को हारवेस्ट कर रहा था जिस कारण साइबर खतरा होने की काफी सम्भावना थी।
उसमें क्राफ्टन के द्वारा निर्मित BGMI गेम के सभी चीनी कनेक्शन को खारिज करते हुए कहा है कि BGMI के चीनी कंपनी के आठ किसी भी तरह के कोई सम्पर्क नही हैं।
All images credit - wallpaperaccess.com