Process Management in OS in Hindi | प्रोसेस मैनेजमेंट क्या है?

दोस्तों क्या आप प्रोसेस मैनेजमेंट के बारे में जानते हैं यदि नही तो इस आर्टिकल में हम Process Management in OS in Hindi के बारे में बताएंगे, जब भी हम कंप्यूटर या फिर किसी डिवाइस की बात करते हैं तो सभी डिवाइस में एक बात कॉमन होती है जब हम उसे कोई कमान देते हैं तो सबसे पहले उसमें प्रोसेस होती है इसी प्रोसेस को मैनेज करने के लिए प्रोसेस मैनेजमेंट का उपयोग किया जाता है इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्रोसेस मैनेजमेंट क्या है और प्रोसेस मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक पड़ेंगे।

What is Process in Hindi?

जब भी कोई कमांड हम कंप्यूटर को देते हैं तो उसमें जो प्रोग्राम एग्जीक्यूट होता है उस प्रक्रिया को प्रोसेस कहा जाता है साधारण भाषा में कहें तो ऐसा प्रोग्राम जो एग्जीक्यूशन के दौर में होता है उसको प्रोसेस कहा जाता हैं।

Process Management in Os in Hindi? प्रोसेस मैनेजमेंट क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम को कमांड देने के बाद जो प्रक्रिया ऑपरेटिंग सिस्टम में होती है उसको अच्छी तरह से कंट्रोल और मैसेज करने के लिए जिस विधि का प्रयोग किया जाता है उसको प्रोसेस मैनेजमेंट कहा जाता है। साधारण भाषा में समझें तो एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसका प्रयोग सिस्टम में चल रही प्रोसेस को कंट्रोल और मैंनेज करने के लिए किया जाता हो ऐसी टेक्नोलॉजी को प्रोसेस मैनेजमेंट कहा जाता है।

Process Management in oS in Hindi

आपको बता दें कि किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय पर अनेक प्रोसेस चलती रहती हैं जिनको ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा मैनेज किया जाता है ताकि ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी भी प्रकार का कोई इरादा ना आए। किसी भी प्रोसेस को एकजुट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के पास किसी भी रिसोर्ट की आवश्यकता पड़ सकती है।

ताकि प्रोसेस को सही विधि द्वारा और सही समय पर पूरा किया जा सके इन सभी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा Process Management टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम सुविधाजनक तरीके से सभी प्रोसेस और रिसोर्से को आसानी से मैंनेज कर सकता है।

प्रोसेस के चरण

New State -: इस Step में एक नए Process को Create करते हैं और एक नई प्रोसेस तब बनती है जब किसी प्रोग्राम को Secondary memory से Primary memory में ट्रांसफर करते है।

Ready State -: जब प्रोसेस Create हो जाती है तब वह स्वयं ही इस चरण में आ जाती है तथा एग्जीक्यूट होने के लिए तैयार रहती है।

Running State -: CPU के द्वारा इस चरण में सभी प्रकार की प्रोसेस को एग्जीक्यूट किया जाता है।

Block & Wait State -: जब भी किसी Process को ब्लॉक रिशोर्स की आवश्यकता होती है तो वह प्रोसेस Block & Wait State में आ जाती है।

Complete State -: जब भी कोई Process पूरी तरह से एग्जीक्यूट हो जाती है तो वह Block & Wait State से Complete State में आ जाती है।

Process Architecture in Hindi

Heap (हीप) -: किसी भी प्रोसेस के दौरान मेमोरी को एलोकेट करने का काम Heep के द्वारा किया जाता है।

Text (टेक्स्ट) -: प्रोसेस के समय चल रही कार्यविधि से सम्बंधित कार्य Text के द्वारा मैनेज किये जाते हैं।

Stack (स्टैक) -: Stack, प्रोसेस में उपयोग होने वाले अस्थायी डेटा को स्टोर करने का कार्य करता है।

Data (डेटा) -: सभी प्रकार के वेरिएबल को स्टोर करने का कार्य डेटा का होता है।

Process Management के मुख्य उद्देश्य

  • संगठन के आवश्यकताओं के अनुसार प्रक्रिया को समायोजित करना
  • कार्य की सुविधा और दक्षता में सुधार करना
  • संसाधनों को ठीक से ब्राउज़ करने और उन्हें समयबद्ध रूप से उपयोग करना
  • संसाधनों के बीच संतुलन बनाए रखना और व्यय कम करना

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में प्रोसेस मैनेजमेंट क्या है? के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी है हमें आशा है कि इस लेख से संबंधित आपके सभी प्रकार के डाउट समाप्त हो चुके होंगे और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो हमें जरूर बताएं और इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs – संबंधित प्रश्न

OS में प्रक्रिया क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में प्रक्रिया या प्रोसेस (Process) एक चल रहा कार्य होता है जिसे कंप्यूटर में संचालित किया जा सकता है।

व्हाट इस प्रोसेसर मैनेजमेंट इन ओएस इन हिंदी?

ऑपरेटिंग सिस्टम को कमांड देने के बाद जो प्रक्रिया ऑपरेटिंग सिस्टम में होती है उसको अच्छी तरह से कंट्रोल और मैसेज करने के लिए जिस विधि का प्रयोग किया जाता है उसको प्रोसेस मैनेजमेंट कहा जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोसेस मैनेजमेंट से आप क्या समझते हैं?

साधारण भाषा में समझें तो एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसका प्रयोग सिस्टम में चल रही प्रोसेस को कंट्रोल और मैंनेज करने के लिए किया जाता हो ऐसी टेक्नोलॉजी को प्रोसेस मैनेजमेंट कहा जाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम में कितने स्टेट प्रोसेस कर सकते हैं?

5.

प्रोसेसर मैनेजमेंट का कार्य क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी प्रोसेस को अच्छे से कण्ट्रोल और मैनेज करना।

Sharing Is Caring:

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, मेरा नाम हरपाल प्रजापति है और यहाँ पर हम इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और गेमिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट्स आप के साथ साझा करते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a comment