हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की GitHub Kya Hai? और आप GitHub को किस तरह से उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको GitHub के फीचर्स और GitHub उपयोग करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताने वाले हैं।
Github के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। GitHub से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको किस आर्टिकल में मिल जाएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Github के बारे में कोई भी जानकारी आपको कहीं भी खोजने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं जिनमें से कुछ इंटरनेट पर सीखने में लगे हुए हैं तथा कुछ इंटरनेट पर सिखाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा हम लोग भी हर छोटे बड़े काम के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं जहां पर हमारी मदद के लिए बहुत सारी वेबसाइट हैं और उन्हीं website में से github.com है। Github की मदद से कोडिंग के बारे में इंटरनेट पर जानकारी शेयर की जाती है।
GitHub क्या है? (GitHub in Hindi)
दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि आखिर Github क्या है? अगर हम Github के बारे में बात करें तो यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो कि इंटरनेट पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वेब, वेबसाइटडेवलपमेंट, कोडिंग लैंग्वेज इत्यादि के बारे में जानकारी शेयर करती है तथा इस वेबसाइट की मदद से आप कोडिंग सीख सकते हैं।
यदि आप एक वेबसाइट डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है। आप यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इन सब कोर्स के लिए Github की मदद ले सकते हैं। दोस्त Github की सुरुआत 8 फरवरी 2008 में टोन प्रेस्टन Wanstrath तथा Chris Wanstrath और PJ Hayett न मिलकर की थी।
यह एक अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी है। इस कंपनी के साथ बहुत सारे डेवलपर्स कार्य करते हैं तथा इस कंपनी के द्वारा कई सारे सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं। इस कंपनी के द्वारा जो भी कोर्स बनाए जाते हैं उसको github.com पर अपलोड कर दिया जाता है जहां से अन्य डेवलपर्स इन कोर्स का उपयोग अपने प्रोजेक्ट में कर सकते हैं।
इस तरह से आज के समय में GitHub कंपनी से करोड़ों यूजर जुड़े हुए हैं तथा कंपनी के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। शुरुआत में githab.com को एक स्टार्टर की तरह लांच किया गया था जिसके कुछ सालों के बाद कंपनी को अच्छा इन्वेस्टमेंट मिला। जिसके बाद यह एक बहुत बड़ी कंपनी में बदल गया था आज के समय में github का 1 वर्ष का टर्नओवर लगभग 140 मिलीयन डॉलर का है।
GitHub Ke Features
दोस्तों आमतौर पर Github का प्रयोग कोडिंग करने तथा कोडिंग सीखने के लिए किया जाता है परंतु इसके अलावा भी github कई सारे फीचर देता है जो कि आप निम्नलिखित देख सकते हैं-
- github पर आप अपने द्वारा बनाए गए Codes को शेयर कर सकते हैं रिव्यू कर सकते हैं तथा उन कोर्स पर यूजेस कमेंट भी कर सकते हैं।
- Github की मदद से आप एक छोटी वेबसाइट को भी होस्ट भी कर सकते हैं।
- Github अपने यूजर्स को वेबसाइट पर इंटीग्रेशन डायरेक्टरी प्रदान करता है।
GitHub Education Program
अभी हाल ही में Github के द्वारा स्टूडेंट्स के लिए एक प्रोग्राम को लांच किया गया है जिसको Github Students Developer Pack का नाम दिया गया है इस प्रोग्राम की मदद से विद्यार्थियों को कई सारे पॉपुलर डेवलपर्स डेवलपमेंट टूल्स और सर्विस को एक्सेस करने में मदद करेगा। जिसके द्वारा स्टूडेंट्स को इसका काफी फायदा भी मिलने वाला है। इस प्लेटफार्म के द्वारा स्टूडेंट अपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल्स को और भी बेहतर बना सकेंगे जो कि स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छी खबर है जो स्टूडेंट कुछ सीखना चाहते हैं वह GitHub के इस प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।
GitHub के फायदे
GitHub के कई सारे फायदे हैं जो कि आप निम्नलिखित देख सकते हैं-
- GitHub पर एक कम्यूनिटी बनाकर हम अपने कोड तथा प्रोजेक्ट को होस्ट कर सकते हैं।
- Github पर आप Web Development सीख सकते हैं।
- Github पर आप Software Development सीख सकते हैं।
- GitHub पर आप Coding भी सीख सकते हैं।
- बड़े बड़े developers के द्वारा github.com पर code अपलोड किए जाते हैं जिनका प्रयोग आप अपने प्रोजेक्ट के कर सकते हैं।
GitHub के कुछ नुकसान
बैसे तो Github के बहुत सारे फायदे है परन्तु जिस चीज के फायदे होते है यदि उसको सही से उपयोग नही किया जाए तो उसके नुकसान भी सामने आने लगते है जो कि निम्नलिखित है –
Github एक coding प्लेटफार्म है जिसपर आप coding कर सकते हैं तथा इसपर code शेयर भी किए जाते है जिन कोड को कई सारे यूज़र्स अपने प्रोग्राम में उपयोग करते है। इसलिए हमेशा इस वेबसाइट से कोड को लेने के बाद उसे चेक जरूर करे कि उस कोड में कोई error तो नही है नही तो आपका पूरा प्रोजेक्ट खराब हो सकता है।
बैसे तो Github काफी भरोसेमंद प्लेटफार्म है ऐसा आपको बहुत कम ही देखने को मिलेगा। परन्तु अपने प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए आप कोड को एकबार चेक जरूर करे ताकि आपको बाद में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Github kya hai? Github कैसे कार्य करता है? तथा Github क्या फायदे और नुकसान क्या हैं? दोस्तों मैं आशा करता हूं कि Github के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम ग्रुप में जरूर फॉलो करें और नोटिफिकेशन वेल को जरूर सब्सक्राइब करें।
ये भी पढ़े –
- What is Arithmetic Logic Unit in Hindi
- Wireless Application Protocol in Hindi
- What is Registers in hindi
- Real Time Operating System in Hindi
- Functions of Operating System in Hindi
- IC क्या हैं?
- Internet Protocol In Hindi
FAQ
हम GitHub का उपयोग क्यों करते हैं?
Github एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसका उपयोग हम coding सीखने के लिए तथा वेबसाइट डेवलपमेन्ट सीखने के लिए करते हैं।
GitHub कहा की कम्पनी है?
Github एक अमेरिकी कंपनी है जिसकी स्थापना 8 फरवरी 2008 में टोन प्रेस्टन Wanstrath तथा Chris Wanstrath और PJ Hayett न मिलकर की थी।